अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, मुख्यालय, राजस्थान जयपुर, रेंज प्रभारी कोटा रेंज, कोटा ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 11.07.2024 को श्रीमान एस. सँगाथिर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, मुख्यालय, राजस्थान जयपुर, रेंज प्रभारी कोटा रेंज, कोटा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली। अपराध गोष्ठी में बीट प्रणाली समीक्षा, पुलिस लाईन के कार्य की समीक्षा, 06 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं-2024 की क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा, जिले में वर्तमान में घटित हुई घटना के कारणों की विवेचना एवं इस संबंध में दर्ज हुए प्रकरण के निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये, नये कानूनों के संबंध में पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं पूरी दक्षता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये।

इसके अतिरिक्त महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के द्वारा दर्ज अपराधों का त्वरित अनुसंधान व प्रभावी नियंत्रण रखने, एवं वाछित अपराधियो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। हिस्ट्रीशीटर्स व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनके विरूद्ध लम्बित प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में चयन कर सजायाब करवाने के निर्देश भी दिये गये। वर्तमान में हो रहे साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में श्री राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, श्री प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल बारां, श्री ओमेन्द्र सिंह वृताधिकारी बारां, श्री सोजीलाल मीणा वृताधिकारी अन्ता, पुष्पेन्द्र सिंह आढ़ा वृताधिकारी अटरू, श्री रिछपाल मीणा वृताधिकारी शाहबाद, श्री जयप्रकाश अटल वृत्ताधिकारी छबड़ा, श्री राजूलाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल, श्रीमती पूजा नागर थानाधिकारी साईबर क्राईम थाना बारां, थानाधिकारी कोतवाली बारां, सदर बारां, महिला थाना बारां उपस्थित हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत