ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
नृसिंह आश्रम बाणगंगा, बूंदी में बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति, बूंदी द्वारा आयोजित षष्ठम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में पहुंचकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने केसरी नंदन हनुमान जी महाराज के दरबार में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया ।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने कहा कि यह आश्रम सुंदर व हरियाली से सराबोर पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां पिछले 7 वर्षों से अनवरत रामायण पाठ चल रहा है और पिछले 6 वर्षों से प्रतिवर्ष सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हो रहा है। इससे यह आश्रम आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन चुका है। यहां आकर व्यक्ति तनाव मुक्त व शांति का अनुभव करता है। समिति ने आश्रम में संचालित समस्त गतिविधियों को बहुत ही व्यवस्थित रूप से संचालित कर रखा है।
नर्सिंग आश्रम पहुंचने पर उमा शर्मा का आश्रम से जुड़े भरत शर्मा व बजरंग जन कल्याण एवम आध्यात्मिक समिति, बूंदी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रजापत, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा, कालू कटारा, लोकेश शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान भाव भट्ट व्यायाम शाला के अध्यक्ष महेश गौतम, वार्ड पार्षद मनीष सिसोदिया, पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया, विनोद सिंह, मालनमासी बालाजी समिति के अध्यक्ष नारायण सैनी, चाणक्य अकादमी के संचालक पंकज गौतम, अनुराग दाधीच, चेतन पंचोली, आदित्य शर्मा, बंटी पंचोली, मनीष तिवारी, हर्षवर्धन शर्मा आदि मौजूद रहे।