गांव कोट में आषाढ़ सुदीभड़ल्या नवमी तिथि देव धनी मांगटजी महाराज मंदिर की रखी नींव

ब्यावर । रायपुर उपखंड क्षेत्र के कोट किराना पंचायत में गांव कोट के ग्राम वासियों ने माग ट जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व हवन विधि विधान से भव्य मंदिर की आधारशिला रखी 350 साल पुरानी मूर्ति की जगह भव्य मंदिर बनाने की ठानी,भालिया का आस्था केन्द्र है मांगट जी महाराज , ग्रामीणों ने भामाशाहो व दानदाताओं की मदद ली और राशि एकत्रित की इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान, घनश्याम सिंह चौहान, परमेश्वर सिंह सीरमा, भगवान सिंह  ठेकेदार,  सिंह, दिनेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार सिंह, मदन सिंह ,राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नरेंद्र मेवाड़ा, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, गमन सिंह, अमरपुरा शंकर भोपाजी, जवान सिंह, जयपाल सिंह, रणजीत सिंह, पुखराज लेहवा आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।

PRADEEP SOLANKI
Author: PRADEEP SOLANKI

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत