गन्दे पानी के निकास को लेकर दो पक्षो में तनाव की आशंका

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

16 जुलाई 2024। भरतपुर

सेवर रोड स्थित गांधी नगर कॉंलौनी में गन्दे पानी के निकास को लेकर काँलौनी में दो गुट तनाव में है । अगर प्रशासन ने हस्तक्षेप कर इसका शीघ्र निराकरण नहीं कराया तो संगीन झगड़े की संभावना है । एक पक्ष के लोगो ने इस बावत मुख्यमंत्री जन सुनवाई केन्द्र प्रभारी अधिकारी एवं नगर निगम के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रेषित किए ज्ञापन में समस्या के समाधान की फरियाद की है । ज्ञापन में उल्लेख किया हैं कि गांधी नगर काँलौनी में दो ब्लाँक है ब्लॉक प्रथम के हिस्से को ठेकेदार ने नीचा कर दिया है और ब्लाँक द्वितीय को ऊंचा उठा दिया है । जिससे ब्लाँक प्रथम में हर समय पानी भराव की समस्या बनी रहती है । नालियों का गंदा पानी एवं बरसात का पानी घरो में प्रवेश कर रहा है जिससे इस क्षेत्र के नागरिक नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है । इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है ।
ज्ञापन में लिखा है कि पिछले तीन चार साल पहले प्रथम ब्लाँक के करीब तीन दर्जन परिवारों ने अपने स्वयं के सहयोग से अपने घरो का गंदा पानी निकास के लिए नालियो का निर्माण कराया था जिसमें एकमात्र रोड क्रॉस है । बाद में दो तीन नालियो के पानी को इसमें ही डाल दिया गया अब करीब चालीस पचास परिवारो ने स्वयं के खर्चे पर नालियों का निर्माण कराया वह भी इसी कट में पानी डालने की जिद पर अड़े हुए है जबकि चार घर छोड कर बहादुर वाले रोड पर एक बड़ा नाला है जिसमें होकर इस पानी को आसानी से निकाला जा सकता है इस कट की तरफ पानी निकालते है तो कम से कम तीस पैतीस घर क्रॉस करने पड़ते है वैसे जहां से पानी डलता है वहां से इस कट तक चार रोड जिनमें मात्र चार चार मकान है सीघे नाले पर जाकर मिलते है । आशंका है कि अगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो गांधी नगर काँलौनी में गंदे पानी निकास को लेकर बने दोनो गुटो में खूनी संघर्ष हो सकता है । कॉलौनी के प्रथम ब्लॉक के लोगों ने चेतावनी भी दी है कि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह अपने आन्दोलन के प्रथम चरण में धरना प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत