कोटा, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चंबल गार्डन स्थित गांधी उद्यान में बुधवार प्रातः पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम..’ ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए …’ एवं अन्य भजनों का गायन किया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन मुकेश कुमार चौधरी, एडीएम सिटी अनिल सिंघल एवं एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, उप महापौर दक्षिण पवन मीणा,नगर निगम आयुक्त उत्तर अशोक त्यागी, अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन, उपायुक्त महावीर सिसोदिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विभिन्न संगठनों की ओर से भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
स्वच्छता सेवियों का सम्मान
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया गया। सम्मानित होने वालों में राम अवतार, शक्ति, सुल्तान, भंवर,रामकिशन, संजय, रामराज, हेमंत, नासिर, सतीश, दीपक एवं अर्जुन शामिल थे।
रामधुन एवं बापू के प्रिय भजनों का गायन रमेश प्रजापति एवं साथी कपूर चंद, अहमद अली, वसीम ने किया। संचालन एन यु एल एम की हेमलता गांधी ने किया।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान