स्वर्गीय रतन टाटा की स्मृति में राजगढ़ के गंगा बाग में बैठक होगी आज

 

राजगढ़, देश के रतन स्वर्गीय रतन टाटा जी के सम्मान व स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आज देश के महान व्यक्तित्व स्वर्गीय रतन टाटा जिन्होंने देश ,समाज, को अग्रिम मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव योगदान दिया, उनकी स्मृति में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक बैठक ठिकाना गंगा बाग राजगढ़ पर रखी गई है । श्रद्धा सुमन अर्पित करें । जो समय अभाव में नहीं पहुंच पाए वह अपने यथा स्थान पर 2 मिनट का मौन रखें, यह भी दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि होगी। आप सभी सम्मिलित होकर उनके प्रति अपने विचार रखें । उन्हें हमेशा याद किया जाएगा । महंत प्रकाश दास महाराज, राजू भैया, मददगार (समाजसेवी), एडवोकेट राहुल दीक्षित, खेम सिंह आर्य, मीना खंडेलवाल, वीरेंद्र दाधीच, प्रदीप महावर, राजेश शर्मा ठेकेदार, प्रदीप शर्मा, व अन्य सभी समाजसेवी कस्बे वासी आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत