वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री व स्वायत शासन मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 

बूंदी 14 अक्टूबर। रवि कुमार गोंद व राजेंद्र हाडा ने बताया की सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र की पात्रता को हटाकर वाल्मीकि समाज का जाति प्रमाण पत्र ही उसका अनुभव माना जाए एवं शत प्रतिशत सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज की भर्ती हो एवं आवेदन करने की समय सीमा दिनांक बढ़ा दी जावे इस भर्ती को जल्दी से जल्दी पूर्ण करवा लेंगे समाज के व्यक्तियों को रोजगार दिला कर इस वक्त भर्ती का लाभ दिया जावे वाल्मीकि समाज शुरू से ही विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य करता चला रहा है जिस कार्य का अनुभव हमारे समाज को अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक ज्यादा होता है इसलिए हम लोग उक्त कार्य से जोड़े रखने के लिए हमारे समाज के लोगों का चयन उक्त भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित किया जाना नियमावली तैयार की जावे और अन्य समाज के लोग इस भर्ती में शामिल होकर सफाई ना करके अन्य विभागों में एवजी पर अपने व्यक्ति को लगाकर कार्य करवाते हैं जो साफ तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़वा देता है उक्त एवजी में लगे लोग भी हमारे समाज के ही रहते हैं जो शिक्षित एवं जानकारी के अभाव में कार्य करते हैं हमारी सरकार से मांग है कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जावे प्रथम प्राथमिकता वाल्मीकि समाज को मिले अनुभव के स्थान पर वाल्मीकि समाज का जाति प्रमाण पत्र उसका अनुभव मानकर सफाई कर्मी पद पर नियुक्ति दी जावे इसी दौरान राजकुमार सागेला महेश कालोसिय कालू हरित रोहित नरवाला राहुल गोया सुनील गोया सतीश जावा प्रवेश झावा कालू झावा विजय नरवाला शिवा डागर गजेंद्र बोयत मोनू डाबोडीया करण घारू महेश झुंज राजू बोयत आदि गणमान्य लोग शामिल रहे

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत