व्हाट्सऐप ने फेक न्यूज़ और झूठी तस्वीरों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एक नया रिवर्स इमेज सर्च फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस फीचर के जरिए यूजर यह पता लगा सकेंगे कि वायरल तस्वीरें असली हैं या फोटोशॉप का कमाल।
कैसे काम करेगा फीचर?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर ओवरफ्लो मेनू के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। तस्वीर देखने के इंटरफेस में मौजूद थ्री-डॉट बटन को टैप करने के बाद “Google रिवर्स इमेज सर्च” ऑप्शन चुनें। इसके बाद, गूगल पर यह तस्वीर अपलोड होगी और सच-झूठ का राज़ खुल जाएगा।
खास बात:
यह फीचर अपने आप काम नहीं करेगा। यूजर को खुद तस्वीर को गूगल पर चेक करना होगा। अब “शर्मा जी के बेटे” की फोटो के पीछे की सच्चाई भी उजागर हो सकेगी!
फेक तस्वीरों पर रोक लगाने की कोशिश
व्हाट्सऐप लंबे समय से फेक न्यूज और गलत जानकारी के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है, जो हर “वायरल फोटो” को सच मान लेते हैं।
पुराने फोन से व्हाट्सऐप का ब्रेकअप!
इस बीच, व्हाट्सऐप ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2025 से Android KitKat या उससे पुराने वर्जन पर ऐप सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। “पुराने फोन यूजर्स, अब वक्त आ गया है नया फोन लेने का, नहीं तो व्हाट्सऐप आपको ‘गुडबाय’ कह देगा!”बता दें कि एंड्रॉयड KitKat को 2013 में लॉन्च किया गया था। आरटीयह कदम व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।