भारतीय जनता पार्टी मनायेगी अम्बेडकर जयंती पखवाङा, बीएल भाटी को बनाया प्रदेश संयोजक

भाजपा मनायेगी अम्बेडकर जयंती पखवाङा, बीएल भाटी को बनाया प्रदेश संयोजक
सुजानगढ:
भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह पखवाङा मनाने का निर्णय कर, डाॅ अम्बेडकर जयंती समारोह समिति 2023 का गठन किया है।
14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती से शुरू होकर 5 मई बुद्ध पूर्णिमा तक समारोह पखवाङा मनाया जायेगा। कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश में मनाने के लिए प्रदेश स्तरीय डाॅ अम्बेडकर जयंती समारोह समिति का गठन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने आदेश पारित कर,
प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी को समारोह समिति का संयोजक बनाया है। प्रदेश स्तरीय समिति में संयोजक सहित ग्यारह पदाधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। शीघ्र ही सात सदस्यीय जिला टोलियों का गठन किया जा रहा है।
पखवाङे के दौरान पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती पर जिला केंद्रों पर संगोष्ठियां आयोजित की जायेगी। बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि की जायेगी।
निम्न विशेष विषयों
1)डाॅ अम्बेडकर के विचार- भाजपा सरकार
2) भारत का अमृत काल -डाॅ अम्बेडकर का योगदान
पर संगोष्ठी आयोजित होगी।
बीएल भाटी ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता अनुसूचित बाहुल्य बस्तियों में जायेंगे, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित व्यक्तियों के फाॅर्म भरवाकर लाभ दिलायेंगे। समाचार-पत्रों में लेखन, विडियो जारी करेंगे। स्वच्छता अभियान चलाए जायेंगे। अनुसूचित जाति छात्रावासों में संपर्क कर व्यवस्थाओं को देखकर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें के लिए प्रयास किए जायेंगे। बुद्ध पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती कार्यक्रम आयोजित कर खीर वितरण व सहभोज के आयोजन किये जायेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत