Search
Close this search box.

करवाचौथ पर विशेष । करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार – पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य

 

मथुरा, भगवताचार्य पंडित राजेश अग्निहोत्री ने समस्त नारी शक्ति को नमन कहा और पुरुष आपका सदैव ऋणी रहेगा । उन्होंने बताया कि करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर को होगा। कार्येषु दासी करणेषु मंत्री,भोजनेषु माता शयनेषु रम्भा । धर्मानुकूला क्षमया धरित्री,षडगुण्यमेतत् पतिव्रतानाम् ।। आपने जन्म दिया आपने शिक्षा दी इसलिए आप ही प्रथम गुरू हैं । आपने कभी जन्म देकर मां, कभी बहन बनकर राखी, कभी धर्म पत्नी बनकर पति की लम्बी आयु,और कभी बेटी बनकर हम सबको गौरवान्वित किया।यह समाज आपका यह ऋण कभी उतार नहीं पाएगा। परन्तु आजकल बड़ी विडम्बना है कि मात्र शक्ति करवा चौथ व्रत में फिल्म और टीवी सीरियल को देखकर नकल कर रही हैं । जो अशास्त्रीय है । अग्निहोत्री ने बताया कि कहीं कहीं क्वारी कन्याओं द्वारा भी यह व्रत देखने सुनने में आया है जो कि बिल्कुल ग़लत है। छलनी के द्वारा देखना ऐसा शास्त्रों में कहीं वर्णन नहीं है। ऐसा करके सनातन धर्म का उपहास मत करो ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत