भरतपुर, अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा किए जा रहे “जातिगत अत्याचार निरोधक अधिनियम के दुरुपयोग” के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य के लिए, गांधी नगर कॉलोनी में समता आन्दोलन समिति के प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्र वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली की समतावादी विचारधारा के लिए समता आन्दोलन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उनके समतावादी विचारों की सराहना की । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर के अलावा समता आन्दोलन के संभाग अध्यक्ष हेमराज गोयल, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ ओमप्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष सुनील बंसल, वार्ड अध्यक्ष मंगतूराम शर्मा, जगन्नाथ प्रसाद सोनी, नरेश शर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, इंजी.देवकीनन्दन शर्मा आदि मौजूद रहे। समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह कोली ने समतावादी विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोग जातिगत अत्याचार निरोधक अधिनियम, एट्रोसिटी एक्ट का ग़लत उपयोग करते हैं वास्तव में तो यह कानून-व्यवस्था अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के हितों की रक्षा के लिए बनाई गई थी लेकिन लोग आज इस एक्ट का दुरुपयोग करते हैं जो कि गलत है। उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का विरोध किया। संभाग अध्यक्ष हेमराज गोयल ने कहा की समता आंदोलन भी एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का विरोध करता है तथा सामान्य वर्ग से अपील करता है कि एससी-एसटी वर्ग के साथ एट्रोसिटी नहीं करें । जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने कहा कि जातिगत व्यवस्थाओं से समाज में बढ़ती हुई दूरियां और समाप्त होते भाईचारे कों लेकर आज सभी समाजों के प्रबुद्धजन चिन्तित हैं, इसलिए सभी समाजों को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके, हमें ऐसी कानून व्यवस्था अमल में लानी चाहिए। संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ ओमप्रकाश शर्मा ने वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह कोली की समतावादी इसी विचारधारा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक बहादुर सिंह कोली आज भी अपने वक्तव्य पर कायम हैं, आज हमने इनकी इस समतावादी विचारधारा का स्वागत किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी तपन शर्मा, राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत्त संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेशचन्द शर्मा जघीना, लालचंद शर्मा, अशोक शर्मा सारस, राजेंद्र भारद्वाज, रज्जन महुआ सहित अनेक लोग मौजूद थे। अन्त में शहर अध्यक्ष सुनील बंसल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा