युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री

कोटा, 16 नवंबर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर शनिवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के खैराबाद में स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे।
शिक्षा मंत्री ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर युवा संसद का शुभारंभ किया तथा संसद में प्रधानमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों से बारी-बारी से परिचय लिया। युवा संसद के प्रारंभ होने से पूर्व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पंडाल में उपस्थित सभी को नसीहत दी कि बीच में ना तो कोई ताली बजाएगा, ना ही किसी प्रकार की बातचीत या आवाज करेगा। सभी अपने मोबाइल पूरी तरह बंद रखेंगे। संसद के प्रतीकात्मक रूप में यह आयोजन हो रहा है। इसलिए इसकी गरिमा का पूरा ध्यान सभी रखेंगे। जब युवा संसद के प्रारंभ में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी तो शिक्षा मंत्री भी दो मिनिट तक मौन खड़े रहे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने बच्चों को लोकसभा देखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वो लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला से आग्रह करेंगे कि आप सभी को लोकसभा दिखाएं। इस अवसर मंत्री ने शानदार प्रदर्शन के लिए शिक्षा मंत्री बनी बालिका अवनी जैन, विपक्षी सांसद बनी राधिका व लोकसभा स्पीकर देवश्री हाड़ा का सम्मान किया।
स्कूल में सोलर लाइट, आरओ लगाने की घोषणा
कार्यक्रम मे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने विद्यालय में सोलर लाइट के लिए सोलर सिस्टम लगाने तहत शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाने की घोषणा की।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत