नागौर जिले के ईमित्र प्लस ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री के नाम सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर कालू राम प्रजापत व सूचना सहायक देवेंद्र सिंह निर्वाण को ज्ञापन सौंपकर पंचायत स्तर पर अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग की है
ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ समिति ब्लॉक अध्यक्ष भैरूंदा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। गौतम नौगिया ने बताया कि ई मित्र प्लस ऑपरेटर नरेगा, जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण, सरकारी योजना के प्रचार- प्रसार करना, लाइव प्रसारण करना, पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं इसके बावजूद हमें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जा रहा है,
ईमित्र प्लस ऑपरेट ने बताया कि राजस्थान में करीब 25 फीसदी ऑपरेटर दिव्यांग है उन्होंने सरकार से मांगने की हैं कि उन्हें संविदा कैडर में शामिल कर अटल प्रेरक के पद पर नियुक्त किया जाए। ज्ञापन देने में हरीराम, गौतम नौगिया, छोटू राम, कैलाश चन्द शर्मा, रामाकिशन, मनीष चौधरी, नन्द लाल, रामनिवास, ओम प्रकाश सुवासिया आदि मौजूद रहे