संवाददाता विजयपाल सैनी
शाहपुरा न्यूज – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से सामाजिक संस्था आर के ग्रुप जन सेवा समिति की ओर से रविवार को शहर के नारायण स्मृति पार्क में समिति अध्यक्ष रोहिताश भडाणा व सचिव रामावतार गुर्जर के नेतृत्व में जरूरतमंदों को निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यकम आयोजित हुआ। इस दौरान करीब 200 लोगों को कंबल वितरण किए गए। समिति अध्यक्ष भडाणा ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश अगर सफल हो जाए तो यही इंसानियत है। भड़ाना ने कहा कि हर गरीब को सर्दी से बचाना संस्था का पहला धर्म है। नगरपरिषद सभापति बंशीधर सैनी ने समिति कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते कहा कि आर के ग्रुप जन सेवा समिति हमेशा से ही गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है। आगे भी हम सब मिलजुल कर सेवा में तत्पर रहेंगे। इस दौरान सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद 200 महिला पुरुषों को कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम में भानूप्रकाश पलसानिया, पार्षद रोशन बागड़ी, कानाराम यादव, ताराचंद यादव, सतीश गोस्वामी, रोहिताश चेची, रामलाल भांभू, महेन्द्र चेची समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।