भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन दोपहर के सत्र में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की नाबाद शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया है। जहां सुबह के सत्र के अंतिम पलों में भारतीय टीम लड़खड़ाई थी, वहीं लंच के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने संयमित और दृढ़ प्रदर्शन करते हुए भारत को 100 रन की नाबाद साझेदारी के साथ बढ़त दिला दी। इस सत्र में इंग्लैंड को एक भी विकेट नहीं मिला और अब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाज़ी और लियाम डॉसन की स्पिन के साथ की। आर्चर को पिच से अनइवेन बाउंस मिला, जबकि डॉसन को फुटमार्क्स से टर्न और ग्रिप का सहारा मिला। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का साहसी और तकनीकी दृष्टिकोण देखने लायक रहा। गेंद कई बार बल्ले को चूकती रही, लेकिन जडेजा और सुंदर दोनों ही स्थिर मानसिकता के साथ डटे रहे और जब मौका मिला, तो रन बटोरने में भी पीछे नहीं हटे।
जैसे ही इंग्लैंड ने गेंदबाजी छोर बदले और ब्रायडन कार्स व जो रूट को आर्चर और डॉसन की जगह लगाया, भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा जारी रही। उन्हें कभी बाहरी किनारे पर तो कभी पैड पर गेंद लगी, तो कभी उछाल ने उन्हें चौंकाया, लेकिन ये सब आधे-अधूरे मौके साबित हुए और इंग्लैंड को सफलता नहीं मिली।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हालात बदलने की कोशिश में खुद गेंदबाज़ी संभाली। पहले सत्र में ही उन्होंने आठ ओवर डाले थे और उनके कंधे और हैमस्ट्रिंग में तकलीफ भी नजर आई थी। इसके बावजूद उन्होंने शॉर्ट बॉल अटैक से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम उल्टा रहा। भारतीय जोड़ी ने इस आक्रमण का आक्रामक अंदाज़ में जवाब दिया।
सुंदर ने एक छक्का और चौका जड़कर शानदार अर्धशतक पूरा किया, वहीं जडेजा ने भी तीन गेंद बाद चौका लगाकर अपना अर्धशतक मनाया। यही चौका भारत को इंग्लैंड पर बढ़त दिलाने वाला शॉट भी साबित हुआ। इंग्लैंड की हताशा इस मोड़ पर और बढ़ गई। इसके बाद मेज़बान टीम ने दोनों सिरों से स्पिन गेंदबाज़ों को आजमाया, लेकिन तब तक सुंदर-जडेजा की जोड़ी तीन अंकों की साझेदारी पूरी कर चुकी थी और सत्र समाप्त होने तक दोनों नाबाद लौटे। इस साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और इंग्लैंड के लिए अब यह मुकाबला बचाना भी चुनौती बनता जा रहा है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।