जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजनाओं का शुभारंभ बुधवार को जयपुर स्थित आवास भवन में किया गया। इस मौके पर नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह पहल प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम है। इन योजनाओं के तहत 667 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनसे उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर जिलों के परिवारों को लाभ मिलेगा।
5 जिलों में प्रमुख आवास योजनाएं
-
बूंदी (नैनवा योजना, पॉकेट A एवं B) – विभिन्न आय वर्ग के लिए 72 स्वतंत्र आवास, कीमत 7.80 लाख से शुरू।
-
बारां (अटरू योजना) – विभिन्न आय वर्ग के लिए 189 स्वतंत्र आवास, कीमत 7.60 लाख से शुरू।
-
बाड़मेर (लंगेरा योजना) – EWS और LIG वर्ग के लिए 200 स्वतंत्र आवास, कीमत 8.61 लाख से शुरू।
-
धौलपुर (बाड़ी रोड योजना) – EWS, LIG वर्ग के लिए 64 फ्लैट्स (G+3), कीमत 12.45 लाख से शुरू।
-
उदयपुर (पानेरिया की मादड़ी योजना) – EWS, LIG वर्ग के लिए 142 फ्लैट्स (G+3), कीमत 11.68 लाख से शुरू।
मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सिर्फ मकान उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि नागरिकों को एक सम्मानजनक और आधुनिक जीवन का माध्यम भी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल आमजन के आवास के सपनों को पूरा करने का सबसे भरोसेमंद माध्यम है। गोदारा ने बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में भी नई आवासीय योजनाएं शुरू करने की मांग रखी। गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में ही मण्डल ने जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में 427 आवासों की पांच नई योजनाएं शुरू की थीं।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।