जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली दौरों पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आखिर दिल्ली में किससे मिलने जाते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री तो विदेश दौरों पर रहते हैं। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा— “सीएम को जब दिल्ली में डांट पड़ती है, तो वापस सांगानेर आकर फोटो खिंचवाने लग जाते हैं।”
“प्रदेश के हालात संभालें मुख्यमंत्री”
डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य में आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा— “ऐसे हालात हैं कि दो महीने बाद कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं मिल पाएगी। हमारे समय में जो काम हुए थे, उनके ठेकेदारों को आज तक पेमेंट नहीं मिला है।”
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी हमला
पीसीसी चीफ ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा, बच्चों को न किताबें मिल रही हैं, न शिक्षा का अधिकार। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा— “बच्चों के इम्तिहान सिर पर हैं। अब बच्चे यही लिखेंगे कि अगर मदन दिलावर जैसा शिक्षा मंत्री हो, तो हमें पढ़ाई करने की जरूरत ही क्या है।”
प्रिंसिपल पोस्टिंग और पंचायत चुनाव पर सवाल
डोटासरा ने आरोप लगाया कि मई में प्रिंसिपलों की डीपीसी पूरी हो चुकी है, लेकिन अगस्त आधा बीतने के बाद भी पोस्टिंग नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने “तमाशा लगा रखा है।” उन्होंने पंचायत चुनावों पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अगर मुख्यमंत्री चुनाव नहीं करा सके तो दिलावर कैसे करा देंगे। डोटासरा के इन बयानों से राजस्थान की राजनीति में गरमाहट और बढ़ गई है। भाजपा की ओर से अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।