धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में सीमा हैदर जैसा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर पनपे प्यार के चलते बांग्लादेश की एक युवती अवैध तरीके से भारत आ पहुंची और अपने प्रेमी से गुपचुप निकाह कर लिया। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी, यह मामला सुर्खियों में आ गया।
फेसबुक पर शुरू हुई कहानी
जानकारी के अनुसार, धौलपुर के बाड़ी कस्बे के रहने वाले कबीर खान की मुलाकात वर्ष 2023 में फेसबुक पर बांग्लादेश की रहने वाली स्नेहा जारविन से हुई थी। स्नेहा बांग्लादेश के चांदपुर थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली है। ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी का फैसला करने के बाद स्नेहा ने भारत आने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनवाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
अवैध तरीके से सीमा पार
स्नेहा की मुलाकात बांग्लादेश में तानिया नाम की महिला से हुई, जो लोगों को अवैध तरीके से सीमा पार कराने का काम करती थी। स्नेहा ने 1.20 लाख रुपये देकर भारत आने का सौदा किया। तानिया उसे पश्चिम बंगाल के रास्ते कोलकाता लाई और फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद दोनों मुंबई पहुंचे, जहां स्नेहा 10 दिन तक रही। वहां से वे इंदौर पहुंचे, जहां पहली बार स्नेहा और कबीर की मुलाकात हुई।
गुपचुप निकाह और साथ रहना
इंदौर से दोनों उत्तर प्रदेश के सिरसागंज गए और 15 दिन तक वहीं रहे। इसके बाद कबीर खान, स्नेहा को लेकर धौलपुर के बाड़ी कस्बे में आ गया। यहां तुलसी बन रोड पर किराए के मकान में रहते हुए दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
धौलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से रह रही है। इसके बाद जिला विशेष शाखा प्रभारी उमेश शर्मा ने सीआईडी और केंद्रीय आईबी यूनिट की मदद से छापा मारकर स्नेहा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बांग्लादेश के मीरपुर में बीए प्रथम वर्ष तक पढ़ाई कर चुकी है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। स्नेहा को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इस पूरे नेटवर्क और उसकी मदद करने वालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।