उदयपुरवाटी/ बाघोली : नेवरी की ढाणी काला कांकरा के शिव मंदिर पर शुक्रवार को जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। शिव मंदिर में सुबह पूजा अर्चना की गई। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दिन में उदयपुरवाटी की श्याम साउंड संतलाल माली एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। डांसर रिया राठी ने नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया।
जागरण व भंडारा सर्व समाज की ओर से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता संदीप सैनी थे। संदीप सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुरवाटी में पानी की समस्या गंभीर है। पानी की समस्या के लिए मेरे को कुछ भी करना पड़े विधानसभा चुनावों के बाद मेरी पहली प्राथमिकता घर घर में नल लगाकर पानी पहुंचाने की रहेगी। इस अवसर पर भंडारे में 11000 रुपए का सहयोग किया। आयोजकों ने युवा नेता संदीप सैनी का माला व साफा पहनकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व सरपंच तेजपाल सैनी, संजय सिंह शेखावत, राजेश मीणा, बुधराम बिजारणिया, रामजीलाल गुर्जर, शंकरलाल, छाजूराम सैनी,सरदराराम माली, सुमेर सैनी , बनवारी लाल सैनी, प्रेमी देवी, कौशल्या ,जानकी, प्रियंका सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।