प्रधान रायपुरिया ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन, विभिन्न सेवा कार्यों में हुए सम्मिलित

बूंदी 05 सितंबर। तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया ने मंगलवार को अपना जन्म दिवस बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से विभिन्न सेवा कार्यों में सम्मिलित होते हुए मनाया। रायपुरिया के जन्म दिवस के अवसर पर समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए गए। प्रधान रायपुरिया के जन्म दिवस के अवसर पर जहां मंगलवार प्रातः बूंदी शहर के नवल सागर झील किनारे पक्षियों को दाना डालने के पश्चात गोवंश को हरा चारा वितरिर किया गया।

वहीं तालेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की कुशल क्षेम पुछते हुए प्रधान राजेश रायपुरिया ने मरीजों एवं तीमारदारों को फल वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पूर्व यहां तालेड़ा अस्पताल पहुंचे प्रधान राजेश रायपुरिया का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधान राजेश रायपुरिया ने जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोगों का प्रेम ही उनकी ताकत है।

इस दौरान अनंत मूंदडा, भाजपा नेता देवलाल फागणा, राजेंद्र चौधरी, महावीर ऐरवाल, घनश्याम वर्मा, हेमराज मेघवाल डगलावदा, समाजसेवी केके शर्मा, मनोज सुमन, जिम्मी गुर्जर, शेरू भाई, अभिषेक सुमन, विष्णु शर्मा, विकास बैरागी, राधेश्याम, सूरज मेघवाल, गोलू मेघवाल, हितेश रायपुरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रायपुरिया को बधाइयां देने वालों का लगा रहा तांता –

मंगलवार सुबह से ही प्रधान राजेश रायपुरिया को जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों का तांता लगा रहा। जहां समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने रायपुरिया से मुलाकात कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी संख्या में समर्थकों ने प्रधान रायपुरिया के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत