बाघोली। गांव की ढाणी साचलया में शनिवार को दो होनहार बच्चों का देवनारायण गुरुकुल योजना में चयन होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीजे के साथ नाचते गाते दोनों बच्चों का जुलूस निकालकर घर पर लाया गया। राजकुमार गुर्जर ने बताया कि देवनारायण गुरुकुल योजना में राहुल गुर्जर व रोहन गुर्जर का चयन हुआ है।
इस पर परिजनों व ग्रामीणों ने बच्चों को साफा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मिठाई बांटकर कर खुशियां मनाई।यह दोनों बच्चों ने देवनारायण गुरुकुल योजना के तहत परीक्षा दी थी। दोनों बच्चे पांचवी कक्षा में पढ़ते है। इस ढाणी में पहले भी कई बच्चों का सरकारी नौकरी में चयन वहुआ है।
इस ढाणी के होनहार बच्चे शिक्षा में प्रगति कर रहे है। इस दौरान शीशराम गुर्जर, मालाराम गुर्जर, रोहिताश गुर्जर, बनवारी लाल, जयमल गुर्जर, शंकर लाल ,देवेंद्र गुर्जर, लालचंद, रुडा राम सैनी, फूलचंद सैनी, मंगलाराम सहित कई ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।