उदयपुरवाटी । कस्बे में शाकंभरी गेट के पास पुलिस थाना उदयपुरवाटी में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शाम को मीटिंग आयोजित हुई। सीएलजी की मीटिंग में सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने कहां की इस मीटिंग में युवाओं की संख्या अधिक है तथा सीनियर सदस्य उपस्थित नहीं हो रहे हैं और कस्बे के वार्डो व ग्राम पंचायत के दो-दो सीएलजी के सदस्य बनाकर शामिल किया जाए।
कमल जीनगर ने कहां की कस्बे में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा को चालू करवाया जाए। पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा ने कहा कि कस्बे के वार्डों में आमजन की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक वार्डों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नाम व नंबर की प्लेट लगाई जाए जिसे आमजन समय-समय पर प्रशासन को अवगत करवा सके।
युवा नेता कैलाश सैनी ने कहां की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रात्रि को अपराधी प्रवृत्ति के युवा अपराध करते हैं तथा दीवारों पर अभद्र भाषा लिखते हैं । इस दौरान नगर पालिका वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि अंजू खान , अकरम मुगल ,पार्षद शिव प्रसाद चेजारा, डॉक्टर सुमन मीणा, गौतम मारवाल,राहुल चेजारा , मुगल,सोनू कनवा, विक्रम असवाल ,अजय कनवा सहित आदि थे।