मानव सेवा समिति ने बीमार असहाय लावारिस महिला को अपना घर कोटा में करवाया भर्ती

बूंदी 10 सितंबर। मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड के बाहर 3 दिन से लावारिस असहाय विमंदित वृद्ध महिला बीमार अवस्था में बैठी हुई थी. जिसकी सूचना एंबुलेंस चालक जीतू डडवाडिया द्वारा राजेश खोईवाल को दी गई जिस पर खोईवाल द्वारा मौके पर जाकर देखा तो बीमार असहाय वृद्ध महिला का एक पैर फेक्चर था और वर्द्धा ट्रॉमा वार्ड के बाहर जमीन पर बैठी हुई थी जिस की खोईवाल द्वारा एंबुलेस कर्मियों को देखरेख कर समय पर भोजन पानी चाय की जिम्मेदारी दी गई.

2 दिन सेवा करने के बाद आज सुबह खोईवाल द्वारा अपना घर कोटा में बात की गई तो आश्रम संचालक पुलिस वेरीफिकेशन लेटर एवं महिला कांस्टेबल के साथ कोटा भिजवाने की बात कही जिस पर खोईवाल द्वारा संयुक्त व्यापार महासंघ कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा को अवगत कराने पर शहर कोतवाली गए जहां पर थाना उपरीक्षक रमेश चंद्र मीणा द्वारा सराहनीय भूमिका निभाते हुए तुरंत ही अपना घर कोटा से बात पुलिस वेरीफिकेशन लेटर जारी किया गया.

इसके बाद पीतांबर शर्मा की मदद से जिला चिकित्सालय के ड्रामा वार्ड के बाहर बैठी असहाय मानसिक विमंदित वृद्ध महिला को एम्बुलेंस से कोटा अपना घर में भर्ती करवाया गया. जहां पर महिला का अच्छे से उपचार होकर स्वच्छ कपड़े एवं समय पर भोजन उपलब्ध हो सकेगा.

मानव सेवा समिति द्वारा बूंदी पुलिस प्रशासन की मदद से पूर्व में भी पांच असहाय मानसिक विमंदित महिलाओं को अपना घर कोटा में भर्ती करवाया जा चुका है. जहां पर महिला का उपचार होकर व्यवस्थित जीवन गुजर रहा है. इस दौरान सूरज राठौर गोविंद टेलर रमेश राठौर मुकेश वर्मा रमेश चंद रवि कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत