Search
Close this search box.

अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान प्रदेश से 5 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई

-भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में पांच पांच टिकटो मांग की

-यदि कोई पार्टी समाज की अनदेखी करती है तो समाज उसको सबक सिखाएगा

अलवर : अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा डाबाला मोड़ भांगडोली अलवर की जिला कार्यकारिणी अलवर शहर एवं समस्त तहसील कार्यकारिणी अलवर व नगरपालिका थानागाजी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेकर जिला अलवर की सभी प्रतिभाओ को सम्मानित किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए राजनीतिक पार्टियों से महासभा भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं जिससे चुनावों में वोटर्स को एकजुट किया जा सके आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान प्रदेश से 5 सीटों पर दावेदारी जताई है भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों से 5-5 टिकटों की मांग की है। 20 सीटों पर समाज अपना प्रभुत्व रखता है दोनों पार्टियों से टिकट वितरण को लेकर वार्ता चल रही है समाज को राजनीतिक जागरूकता की जरूरत है पार्टियाँ समाज को वोट बैंक मानती आ रही थी लेकिन अब समाज ने अपने हक के लिए ताल ठोंक दी है। इसके बावजूद यदि कोई पार्टी समाज की अनदेखी करती है तो समाज उसको सबक सिखाएगा.

इस दौरान राष्ट्रीय अध्य्क्ष बिरधी चंद बंबाला, प्रदेश अध्य्क्ष, सरस डेयरी के डायरेक्टर रामनारायण कांजला, राष्ट्रीय सह महामंत्री बंशी लाल बोहरा, राष्ट्रीय सह कोषांध्य्क्ष गोपाल गोगोरिया, दौसा जिला अध्य्क्ष घनश्याम समोत्या भांडारेज, हनुमान ओजट, मुरारी नाटोज, मोहन लाल बोहरा, मुकेश दूत, राजेंद्र ओजट, लोकेश जी शर्मा, रामस्वरूप बोहरा, रामकिशोर भयाल, चेतन शर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद पंचोली, दुर्गाशंकर शर्मा, महेन्द्र बोहरा आदि, समाज बंधु महासभा पदाधिकारी गण, वरिष्ठ एवं युवा समाज बंधु मौजूद रहे। और पधारे हुए सभी स्मानीय समाज बंधुओ का अलवर जिला अध्य्क्ष दीनदयाल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत