विकास मोबाइल एण्ड रिपेयरिंग सेन्टर का संत श्री शिशपाल दास जी महाराज ने फीता काटकर किया उद्घघाटन

-मोबाइल जीवन का आधार : शिशपाल महाराज

शाहपुरा न्यूज – चन्दवाजी में एनएच 11 जयपुर रोड़ पर स्थित विकास मोबाइल एण्ड रिपेयरिंग सेन्टर का भव्य उद्घघाटन सोमवार को संत श्री शिशपाल दास जी महाराज ने फीता काटकर के किया। इस दौरान महाराज ने कहा कि आधुनिक युग में संचार का साधन मोबाइल हमारे जीवन का आधार है। इसके बिना जीवन अधूरा है। आजकल मोबाइल से हर काम आसान हो गया है। विकास मोबाइल के प्रोपराइटर कैलाश चन्द पलसानिया ने महाराज को माला पहनाकर व शोल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया और उनका शुभ आर्शीवाद लिया।

उन्होंने बताया कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है। एक बार पधाकर सेवा का मौका अवश्य देवे। हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के मोबाइल फोन की रिपेयरिंग की जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लड्डू बाँटे गये। इस मौके पर अमर यादव, सुरेश चन्द पलसानिया, विजयपाल सैनी, शिवपाल जाट, हरि प्रसाद रूडला, कमलेश गुर्जर, विशाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत