कवि नरेंद्र “निर्मल” की ब्रज भाषा साहित्यकार दर्पण यानी ब्रजभाषा मोनोग्राफ का हुआ विमोचन

राजस्थान ब्रजभासा अकादमी जयपुर द्वारा प्रकाशित ब्रजभाषा साहित्यकार परिचय मोनोग्राफ का विमोचन अकादमी के भव्य सभागार में मुख्य आतिथ्य कर रहे राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्याय मूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉक्टर सरोज कोचर एवं ब्रजभाषा अकादमी अध्यक्ष डॉक्टर रामकृष्ण शर्मा,नेहरू बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी एवं जाने माने साहित्यकार लोकेश कुमार सिंह साहिल के कर कमलों द्वारा हुआ ।

इस अवसर पर सभागार में समूचे राजस्थान भर के ब्रजभाषा साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कवि नरेंद्र निर्मल की इस पुस्तक में कुंडलिया,समस्या पूर्ति सवैया,घनाक्षरी छंद गीत, मुक्तक एवं गीत पहेलियां आदि में ब्रजभाषा लालित्य पढ़ने को मिलेगा।

ध्यातव्य हो कि इससे पूर्व इनके ग़ज़ल संग्रह आगाज़ का एवं बाल गीतों की पुस्तक “मिन्नी जाएगी स्कूल” का प्रकाशन पंडित नेहरू बाल साहित्य अकादमी से हो चुका है

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत