दिन दहाडे कांकरोली शहर मे ज्वैलर्स दुकान पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद : जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द सुधीर जोशी आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के सुपरविजन में दिनांक 23.08.2023 को शहर कांकरोली मे रुपम गोल्ड ज्वैलर्स पर लुट की घटना के सम्बन्ध मे प्रार्थी श्री आर्यन सोनी पिता संजय कुमार सोनी निवासी कालिन्दी विहार, कांकरोली हाल श्री रूपम गोल्ड कांकारोली थाना कांकरोली जिला राजसमन्द ने कानुनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पैश की कि सुबह करीब 10.30 बजे मैं व हमारे नौकर श्री मदन जी सोनी गोपाल कृष्ण वाटिका के पास स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान रूपम गोल्ड पर साफ सफाई कर रहे थे कि दो अज्ञात व्यक्ति दुकान के अन्दर आये और मुझे सोने की अंगुठी दिखाने के लिये कहा तो मै उन व्यक्तियों को अंगुठी दिखा रहा था कि उसी समय एक व्यक्ति ओर अन्दर आ गया। फिर उन तीनों व्यक्तियों ने अपने शर्ट के निचे छुपा रखे चार पिस्तौल निकाले जो एक व्यक्ति के दोनो हाथो में दो व दो व्यक्तियों के हाथ में एक-एक पिस्तौल थी जिन्होंने पिस्तौल निकाल कर मेरे व मदन जी पर तान दी। हमारे दोनों के मोबाईल छिन लिये।

उनमें से एक व्यक्ति ने मदन जी को खिंचकर सिर में पिस्टल के बट से मारकर एक कौने में ले जाकर उनके हाथ पैर व मुंह टेप से बांध कर निचे बैठा दिया व उस पर पिस्तौल तान दी तथा दुसरे व्यक्ति ने मेरे को जान से मारने का भय दिखाकर कनपटी पर पिस्तौल लगा कर तिजोरी की चाबी मांगी तो मैने डर के मारे जेब से चाबी निकाल कर उसे दे दी तो क्रीम कलर की शर्ट पहने हुऐ व्यक्ति ने लॉकर खोलकर अन्दर रखे सोने चांदी के जेवर जिसमें हार, मंगलसुत्र, चैन, अंगुठिया, कान के टॉप्स, आड, बाजु, चुडिया, सोने की कतरन एवं पुराने सोने के टुकडे एवं लॉकर में रखे नकद 18 लाख रूपये निकाल कर उन्होंने अपने साथ में लाये महक सिल्वर के दो थैलों में भर लिया, सोना वजनी करीब डेढ किलों एवं चांदी वजनी करीब डेढ किलोग्राम, इनके अलावा राशि के रतन के डिब्बे एवं काउंटर पर रखे सभी सामान को थैलों में भरकर जबरन लुट कर ले गये। हमारे दोनों के मोबाईल जाते समय कचरा पात्र में डाल दिये एवं हमारे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर खोलकर अपने बैग में डाल कर साथ ले गयें। तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने लाल रंग की शर्ट टीपकीदार व जिन्स, दुसरे ने क्रीम कलर की शर्ट व जिन्स तथा तिसरे ने पिले रंग की शर्ट व जिन्स पहन रखी थी, उनके अलावा एक व्यक्ति मोटर साईकिलों के पास बाहर खड़ा था। अन्दर आएं तीनों व्यक्ति विहारी भाषा बोल रहे थे। उन तीनों को मै देखकर पहचान सकता हु एवं हमारे सोने चांदी के जेवर भी देखकर पहचान सकता हूं।

उक्त लोगों ने जाते समय मेरे को तिजोरी के अन्दर बंद कर दिया एवं मदन जी को स्टोर रूम के अन्दर बन्द कर दिया व सारा सामान लेकर भाग गये फिर मदन जी ने अन्दर पडे औजारों से अपनी टेप काटकर बाहर आकर मुझे भी बाहर निकाला तब हमने हल्ला किया तो काफी लोक इक्कठे हो गये। रिपोर्ट करता हुं कानूनी कार्यवाही करावें । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 278 / 23 धारा 397,384,450, 342, 34 भादंस धारा 3/25 आर्मस एक्ट मे दर्ज रजिस्टर कर अनुसंधान प्रारम्भ कर पतारसी माल मुल्जिमान शुरु की गई। मन पुलिस अधीक्षक ने पटना के खुलासे के लिये अलग-अलग 10 टीमे बनाई जिनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द श्री शिवलाल बैरवा ने किया व निगरानी मन जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कीं। उक्त गठित टीमो द्वारा निरन्तर सीसीटीवी का निरीक्षण कर गहन अध्ययन किया गया। इस दोरान उक्त टीमो द्वारा पडोसी जिलो उदयपुर, चित्तोडगढ, भीलवाड, अजमेर के समस्त मुख्य मार्गो व रेल्वे स्टेशनो के सीसीटीवी फुटेज देखे एवं अपराधियों के आने एवं जाने रास्ते पता किये।

अन्तर्राज्यीय गिरोह व ऐसे अपराधो को अन्जाम देने वालो को सर्च किया गया। उनकी गतिविधीयो का पता कर विशेष मुखबीर तन्त्र एवं आसुचना तंत्र के माध्यम से पतारसी की गई तो बिहार वैशाली जिले में स्थित अपराधी संगठन का नाम सामने आया। जिस पर 03 टीमे अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अपराध प्रभावित क्षेत्रो में भेजी। इस प्रकार की देशभर में हुई घटनाओं का अध्ययन किया गया। उक्त सभी टीमो ने 18 दिन तक निरतन्र अथक परिश्रम से पटना के एसटीएफ व वैशाली जिला विशेष टीम की मदद से कृितिक कुमार उर्फ किटटु पिता कन्हैयालाल उम्र 20 साल जाति पासवान निवासी फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर, थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार नामक मुल्जिम की तलाश हेतु दबिश दी गई बडे कठिन प्रयासो से उसे डिटेन किया गया। जिससे पुछताछ कर अपराध मे शरीक पाये जाने पर बापर्दा गिरफतार किया गया, जिससे गिरोह के अन्य साथीयो के सम्बन्ध मे एवं लुटे गये माल के सम्बन्ध मे अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस टीम

1. श्री रुद्र प्रकाश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत राजसमन्द

2. श्री डी.पी. दाधीच पुलिस निरीक्षक एसएचओ थाना कांकरोली

3. श्री सुनील शर्मा पुलिस निरीक्षक एसएचओ थाना श्रीनाथजी

4. श्री सुरेश मीणा उप-निरीक्षक एसएचओ थाना फतहनगर

5. श्री संजय गुर्जर उप-निरीक्षक एसएचओ थाना केलवा

6. श्री केसाराम उप-निरीक्षक थाना केलवाडा

7. श्री पवन सिंह सउनि साईबर टीम प्रभारी

8. श्री शम्भुप्रतापसिंह एचसी 495

9. श्री ईन्द्र कुमार चौयल कानि 363

10. श्री प्रकाश कानि 409

11. श्री हंसराज कानि 345

12. श्री शिवदर्शन सिंह कानि 692

13. श्री मदनलाल कानि 84

14. श्री रामकरण कानि 185

15 श्री हिम्मत सिंह कानि 479

16. श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 896

17. श्री मनमोहन सिंह कानि जिला उदयपुर

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत