-मिशन 2030 के तहत विभिन्न वर्गों से किया संवाद
कोटा 14 सितम्बर। निर्धन दिव्यांग एवं समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार सदैव कृतसंकल्पित है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके सहयोग एवं उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सदैव प्रयासरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कोटा में विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए यह बात कही।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ने मिषन-2030 के तहत ट्रांसजेण्डर समुदाय, विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों, विमुक्त एवं घुमन्तु जातियाँ, गाडिया लोहार, मिरासी, दिव्यांगजनों, छात्रावास में आवासित विद्यार्थियों, छात्रवृति योजना के लाभार्थियों, एकल महिलाओं, सामजिक सुरक्षा पेंषन के लाभार्थियों, पालनहार के लाभार्थियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी सीधा संवाद कर मिषन-2030 हेतु उनके सुझाव भी प्राप्त किये।
संयुक्त निदेशक कार्यालय का शुभारम्भ-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ने विभाग द्वारा क्रमोन्नत संयुक्त निदेषक कार्यालय का महाराव भीमसिंह अस्पताल में नवीन परिसर में शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में विभाग के ही भवन में अब संयुक्त निदेषक का कार्यालय संचालित होने से दिव्यांगजन के लिए बहुउपयोगी होगा एवं आम नागरिक की विभागीय कार्यालय में पहुँच सहज और सुलभ होगी।
विशेष योग्यजनों को निःशुल्क स्कूटी, ई-रिक्शा वितरण-
निदेषालय विषेष योग्यजन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत 10 विषेष योग्यजनों को निःषुल्क स्कूटी एवं मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत दिव्यांग गोपाल को बैट्रीचलित ई-रिक्षा प्रदान करते हुए उन्हांेने कहा कि विभाग द्वारा इस वर्ष 6250 दिव्यांगों को निःषुल्क स्कूटी प्रदान की जा रही है, ताकि दिव्यांगों की आवाजाही सुलभ हो सके एवं उनकी गतिषीलता में वृद्धि हो सके। इससे उनके अध्ययन में सुगमता मिलेगी एवं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
अंत्येष्टि व्यवस्था बूथ का उद्घाटन-
विभाग द्वारा संचालित अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान, कोटा के माध्यम से विभागीय अनुदान से करवायी जा रही अंत्येष्टि हेतु अंत्येष्टि व्यवस्था बूथ का भी उद्घाटन किया। राज्य में इस प्रकार का यह पहला बूथ है जहाँ पर कोई भी लावारिस, निराश्रित या बेसहारा, जिनकी अंत्येष्टि करने वाला कोई नहीं हो, इस बूथ पर सम्पर्क कर, उनके धार्मिक रीति रिवाज से निःषुल्क अंत्येष्टि कर सकेंगे।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को अम्बेडकर पदक-
उन्होंने विभाग द्वारा सचंालित छात्रावासों में रहने वाले 75 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं खेलकूद गतिविधियों में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को भी अम्बेडकर पदक प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि इन छात्रावासों में आवासित विद्यार्थियों की संख्या पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख की गयी है, जिनमें बालिकाओं की संख्या पन्द्रह हजार से बढ़ाकर पैंतीस हजार की गयी हैं।
विभिन्न समाजों ने किया अभिनन्दन-
इस अवसर पर मंत्री टीकाराम जूली का धाकड़ समाज, मिरासी समाज, सेन समाज, गाडिया लौहार समाज, बैरवा समाज, जैन समाज एवं अन्य समाजों द्वारा उनके समाजों के विकास एवं उत्थान हेतु नवीन बोर्ड गठन किये जाने पर अभिनन्दन एवं आभार ज्ञापित किया।
कोटा के किन्नर समुदाय ने सामूहिक रूप से ट्रांसजेण्डर समुदाय हेतु विषेष कोष गठन कर इनके प्रतिनिधियों के परिचय पत्र, प्रमाण पत्र एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने पर उनका अभिनन्दन कर आभार ज्ञापित किया।