उदयपुरवाटी l
हाल ही मे चर्चा का विषय बनी किरोड़ी रोड पर दो बहनो की शादी के बाद संघटन सेवा मे कोई कमी नही छोड़ रहा है, जन सेवा के साथ गायों की सेवा के लिए संघटन ने एक पिकअप किरोड़ी रोड पर उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष महाराज गोविंद दास जी महाराज के नेतृत्व मे गोपाल गौशाला मे चारा डालकर ये साबित किया की है हमें जन सेवा के साथ साथ मुक बधिर जानवरों की भी चिंता है,संघटन के प्रदेश अध्यक्ष शीश राम् गुर्जर ने बताया की संघटन पिछले एक वर्ष से जन सेवा मे कार्यरत है ओर आगे भी रहेगा, झुंझुनूं,जिलाध्यक्ष समदर पहाड़िला ओर सचिव धोलूराम सैनी,ने बताया की सेवा करने का कहीं भी मौका मिलता है तो हमारा संघटन 24 घंटे तैयार रहेगा इस मोके पर शीशराम गुर्जर,धोलू राम सैनी ,समदर पहाड़िला, उदयपुरवाटी तहसिल अध्यक्ष गोविंद दास जी, कोषाध्यक्ष महिपाल गुर्जर, मंडावरा ग्राम पंचायत अध्यक्ष उमेश वर्मा, झुंझुनू जिला उपाध्यक्ष उदईसिंह, उदयपुरवाटी तहसील सचिव राजेंद्र सर्वा, मीडिया प्रभारी मीडिया राकेश स्वामी, सलाहकार मंत्री प्रकाश सैनी, सह सचिव नेतराम राठी, कानूनी सलाहकार प्रभु दयाल सैनी , तहसील सह सचिव बाबूलाल सैनी,विनोद स्वामी,विनोद सैनी, रविन्द्र शर्मा, इंद्राज तसीड ,बलराम दास,पुस्पेंद्र दास, विनोद दास, अशोक सैनी , फतु गुर्जर, आदि कार्यकर्ता व पधाधिकारी मौजूद रहे ।
