तेज गर्जना के साथ आई बारिश ने खेतों में कटी हुई फसल को तैराया, किसान हुए परेशान

बाघोली।क्षेत्र के मणकसास बाघोली पापड़ा पचलंगी जहाज सराय सूरपुरा जोधपुरा हरिपुरा आदि गांवों में शनिवार को दोपहर ढाई बजे के करीब तेज गर्जना के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई। बाघोली में बाजरे की फसल कटाई से खेतों में कडब पड़ी थी। वह भी पानी भरने से तैरने लग गई। किसानों का कहना है कि बाजरे की फसल कटाई चल रही है।

वैसी लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन भगवान भी बारिश वर्षा कर परेशान करने में कसर नहीं छोड़ रहा है। खेतों में बाजरे के पड़े सीटा भी भिग गए। यह बारिश आज से 25 दिन पहले होती तो अनाज भी दुगना व पशुओं का चारा भी अधिक होता। किशन लाल सैनी ने बताया कि गांव में तेज बारिश होने से घरों का पानी उतरकर नालो के बहाव में आया। फसल कट्टी इक्कठी करने में किसान परेशान रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत