भादों में सावन की जड़ी खेत – खलिहान में कटी फसल भीगी, किसानों की चिन्ता बढ़ी 

शाहपुरा न्यूज – शहर सहित आसपास के गाँवों में पिछले तीन दिन से भादों में सावन जैसी बारिश की रिमझिम जड़ी लगने से खेत-खलिहानों में कटी फसल भीग गयी जिससे किसानों की चिन्ता बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि बारिश से उनकी कटी कटाई फसल खराब हो गयी है। जब फसल को बारिश की जरूरत थी तब तो बारिश आई नही और बची हुई फसल भी नष्ट हो  रही है। बारिश से कडब, बाजरे के सिटे खराब हो रहे है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत