उदयपुरवाटी/ गुढ़ागोडजी : कांग्रेस पार्टी के सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन आज विधानसभा उदयपुरवाटी के दौरे पर रहे। यहां अभिनंदन मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का असली प्रत्याशी हाथ का निशान है। जिस किसी को भी पार्टी टिकट दे सारे भेदभाव भुलाकर शानदार मतों से उम्मीदवार को जीताना है।उन्होंने कहा कि इतने अधिक दावेदार होने से स्पष्ट लग रहा है कि उदयपुरवाटी में कांग्रेस का उम्मीदवार रिकार्ड मतों से जीतेगा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं की बदौलत हमारी पार्टी पुनः बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी।
सफाई आयोग के अध्यक्ष किशन जेदिया व प्रदेश कांग्रेस सचिव देशराज मीणा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की व्यवस्था गुड्डा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खेदड़ व उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी देख रहे थे। टिकट के सभी दावेदार अपने कार्यकर्ताओं के साथ दलबल सहित सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ आए हुए थे। प्रमुख रूप से पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी बड़ागांव मुरारी सैनी एडवोकेट सरवन सैनी मीनू सैनी रविंद्र भडाणा पूर्व प्रधान विद्याधर ओलखा पूर्व उप प्रधान अशोक पूनिया प्रहलाद गिल कुरडा राम जाखड़ रोहिताश बिजारणिया यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील झाझरिया यूथ कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष सुधीद्र मुंड दिनेश ओलखा पार्षद श्यामलाल सैनी विजयपाल सिंह भा वाड माता दीन शर्मा पूर्व प्रधान भगवान राम के के सैनी राकेश जमालपुरिया अजय तसीड संदीप सैनी रामकरण सैनी डॉक्टर नरेंद्र गिल मोहर सिंह सोलाना सहित हजारों कांग्रेसी उपस्थित थे। वक्ताओं ने राहुल गांधी की दिनांक 23 सितंबर को जयपुर में होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने पर जोर दिया।
कॉलेज स्टैंड बड़ागांव पर काजी का हुआ स्वागत
उदयपुरवाटी के प्रवेश द्वार बड़ा गांव कॉलेज स्टैंड पर कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा किशन जैदिया व प्रदेश सचिव देशराज मीणा का माला साफा पहनाकर पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी व एडवोकेट श्रवण सैनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।