बूंदी 22सितंबर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आजादी के 75वें वर्ष के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन बूंदी ब्लॉक की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका श्रीमती संतोष रेगर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा स्थानीय घर-घर जाकर अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी व अक्षत लिए गए साथ ही आजादी के पच प्रण पर शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में सभी महिला मंडल सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया व अपने आसपास के एरिया के सभी घरों से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अमृत कलश भरवारा गया।
ये भी पढ़े : सास ससुर और साली की यातनाओं से तंग आकर घरजमाई ने लगाई फांसी – दामाद से झाड़ू-पोंछा और गोबर डलवाते थे
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 141