महासंघ भामस ने दिया मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन

बूंदी 22 सितंबर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामस ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मेघवाहन सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर, बूंदी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित व महामंत्री रितेश सनाढ्य ने बताया कि सभी संवर्ग के राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगे जिनमे वेतन विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, समयबद्ध पदोन्नति 7-14- 21-28 करने, केंद्र के समान वेतन भत्ते देने, पुरानी पेंशन की विसंगतिया दूर करने, आरजीएस द्वारा सभी प्रकार के दवा उपलब्ध करवाने, चतुर्थ श्रेणी व वाहन चालकों के पद बढ़ाने,ग्राम प्रतिहारियो तथा संविदा सेवा प्रथा बंद करके उन्हें संविदा सेवा नियम 2022 के तहत नियमित करने तथा इनका वेतनमान न्यूनतम 18000 रुपए प्रतिमाह करने, नर्सेज, लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर,सी एच ओ,सी एचए,आयुर्वेदिक नर्सेज, मंत्रालयिक संवर्ग,लेखा सेवा,सूचना सहायक, शिक्षक,प्रबोधक,पीटीआई, कंप्यूटर ऑपरेटर,हेल्पर आदि की लंबित मांगों का निस्तारण करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र सोपा गया।

इस अवसर पर महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र गौतम,भूपेंद्र सनाड्य, ऋषिराज कुमावत,कपिल जैन,राजकुमार बंसल,राजेंद्र शर्मा,कुसुम लता सिंह,चंद्रेश शर्मा,महावीर मेघवाल, नर्सेज अध्यक्ष रितेश सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत मीना,जलदाय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मंत्री महावीर वर्मा, सहायक कर्मचारी अध्यक्ष त्रिलोक गुप्ता,प्रदेश सचिव बाबूलाल राव,फार्मेसिस्ट अध्यक्ष करुणाकर सिंह, मंत्री कमलकांत नामा,आयुष नर्सेजअध्यक्ष विशाल शर्मा,आईटीआई अध्यक्ष रामदत्त वैष्णव,कृषि विभाग अध्यक्ष पूरण शर्मा, व मंत्री सुरेंद्र गौतम,लैब टेक्नीशियन अध्यक्ष कौशल वशिष्ठ,मंत्री अरविंद त्रिवेदी, मंत्रालयिक अध्यक्ष महावीर शर्मा,सूर्य प्रकाश,राजकुमार शर्मा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला मंत्री मुकेश शर्मा,वन विभाग अध्यक्ष भैरूलाल गोस्वामी,रेडियोग्राफर अध्यक्ष मुस्तफा हुसैन,मंत्री चेतन सुवालका,वाहन चालक से रामराज सेन व कन्हैया मीना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ से उत्कर्ष शर्मा,मोहम्मद आरिफ, प्रतिहारी संघ से दुर्गा लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा 24 सितम्बर को जयपुर में राजनैतिक दलों को दिखाएगा अपनी ताकत

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत