पचलंगी मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवान दिखाएंगे अपना पेच

-कुश्ती दंगल मेल को लेकर तैयारियां जोर-जोर से

-मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया व उनकी टीम अंतिम रूप देने में लगे हैं मेले को

-गांव गांव व ढाणी ढाणी में दिए जा रहे हैं निमंत्रण पत्र

-स्वर्गीय छोटे लाल यादव के सपुत्रों द्वारा होगा पत्रकारों एवं पहलवानों का सम्मान

उदयपुरवाटी l आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पचलंगी के मातेश्वरी कुश्ती दंगल में आयोजित होने वाले पहलवानों की कुश्ती दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा दांव पेंच दिखाई जाएंगे l मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया अपनी टीम के साथ दिन-रात मेल को अंतिम रूप देने में लगे हैं l मेले की तैयारी को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव व ढाणी ढाणी में निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है l मेले से पूर्व विशाल जागरण का भी आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायकारों द्वारा भजनों की रसगन का प्रभावित की जाएगी l रंग बिरंगी आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को देखने के लिए मिलेगा l स्वर्गीय छोटेलाल यादव के सुपुत्रों द्वारा कुश्ती दंगल में पहलवानों एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा l स्वर्गीय छोटे लाल यादव के सपुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव पत्रकारों एवं पहलवानों का सम्मान करेंगे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत