-राजस्थान राज्य का प्रथम क्षत्रिय मूल निवासी महासंघ का अधिवेशन चुरू जिले के रतनगढ़ में
उदयपुरवाटी l आगामी 1 अक्टूबर रविवार को होने जा रहा है। जिसमें देश के सभी राज्यों से क्षत्रियों के साथ-साथ विदेश से प्रवासी क्षत्रिय भाग लेंगे क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ के सीकर संभाग प्रभारी कंवर शाहिद खान कायमखानी ने बताया इस क्षत्रिय मूल निवासी महासंघ की अध्यक्षता मान्यवर डॉक्टर एमपी सिंह मेवाड़, प्रवासी कनाडा करेंगे l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर विलास खेरात होंगे। क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ प्रवक्ता व प्रचारक रविंद्र सिंह बिदावत के नेतृत्व में महंत किशन नाथ महाराज, धर्मपाल सिंह, अजय सिंह, हरिराम खुडानिया, विजेन्द्र नायक, एडवोकेट रतनलाल , राजवीर सिंह, विजेन्दर भीमप्रेमी बामसेफ क्षेत्र के उदयपुरवाटी, छापोली, गिरावडी मोड़ और नांगल गांव के क्षत्रिय समाज के लोगों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ अधिवेशन में आकर अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।