जूडो छात्र वर्ग में अजमेर व, सीकर ने जीते स्वर्ण पदक – अजमेर व सीकर ने फहराया परचम

बारां 24 सितंबर । जिला मुख्यालय के कोटा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट्स के हॉल में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में 25 किलो, 30 किलो वेट के मुकाबले रविवार को देर शाम तक खेले गए । प्रतियोगिता के निर्णायक सुशील सेन तथा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि छात्र वर्ग के 25 किलो वेट मुकाबलों में सीकर के दिवेश ने स्वर्ण पदक, चूरू के महेश ने रजत पदक तथा हनुमानगढ़ के मनुराज तथा नीम का थाना के अभिषेक ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) पीयूष शर्मा तथा संयुक्त संचालन सचिव ममता शर्मा ने बताया कि छात्र वर्ग की 30 किलो वेट प्रतियोगिता में अजमेर के दिनेश ने कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक, श्रीगंगानगर के अतुल ने रजत पदक, बाड़मेर के देवाराम तथा चूरू के अशोक कुमार ने कांस्य पदक जीता।

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अनिल शर्मा तथा महावीर बैरवा ने बताया कि कोटा रोड स्थित आदिनाथ गार्डन में चल रही राज्य जूडो प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर के निर्णायक में देशराज,किशन प्रजापत,नवनीत शुक्ला,सुनंदा,रुकमणि,भगवती तथा जूडो के जिला सचिव कन्हैयालाल मालव,पूनम गौतम,सुरेश शर्मा,मनीषा मीणा,लीला नागर,सौरभ खत्री,सुरेंद्र गुप्ता,मदन मोहन यादव,मांगीलाल मीणा,अंकुश नागर,चंद्र शेखर,राजाराम मीणा, सुरेंद्र गुप्ता सहित ड्यूटी पर लगे अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सीकर के दिवेश द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अनिल शर्मा ने ₹500 उपहार के तौर पर बच्चों को प्रदान किए.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत