बूंदी 25 सितंबर। बूंदी विधानसभा के ग्राम ठीकरिया चारणान में थाकाजी महाराज का मेला आयोजित हुआ और रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता डीएफओ संजीव शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि वीनू जाड़ावत रहे। मेला समिति ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिओ का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि भरत शर्मा ने कहा कि लोक देवता थाकाजी महाराज का यह स्थान क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है, जहां हर वर्ष की भांति यहां मेले का आयोजन होता है, मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इससे क्षेत्र के लोगों में प्रेम व सद्भाव बना रहता है।
युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान मोहनलाल नागर महावीर चौहान, जोधराज चौहान, भरत गुर्जर, महावीर सैन, जानकीलाल नागर, रामदेव प्रजापत, धनराज गुर्जर, कन्हैयालाल नागर, धर्मराज चौहान, मनोज शर्मा, बृजमोहन नागर, रामकुंवार, द्वारकालाल मीणा, किशनलाल, लोकेश मीणा, भुवनेश गुर्जर, लोकेश गुर्जर, लेखराज, सुदर्शन मीणा, राकेश मीणा, लोकेश मीणा, चोथराज मीणा, रणजीत मीणा, दीपक पंचोली, बंटी पंचोली, शिव सिंह, मनीष तिवारी, चेतन पंचोली, राजू गुर्जर आदि शामिल है l