चिकित्सा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया

बूंदी 25 सितंबर। संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं यशोदा कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया । कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद ने बताया कि राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं मैं प्लेसमेंट से कार्यरत( लैब टेक्नीशियन, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर , फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर , यशोदा कर्मचारी, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर , धूलाईकर्मी ,गार्ड, एंबुलेंस ड्राइवर, रसोई कर्मचारी वार्ड बॉय ,वार्ड लेडी, समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों) विगत कहीं वर्षों से सामान्य चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा पत्र में इन सभी संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था जो कि अभी तक भी अमल में नहीं लाया गया है । संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि कोरोना कल में इन सभी कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्य किया लेकिन फिर भी इन कर्मचारियों का नियमतिकरण नहीं किया गया और ना ही संविदा सेवा नियम 2022 में सम्मिलित किया गया जिससे इन सभी कर्मचारियों में रोश व्याप्त है। इस कारण सामान्य चिकित्सालय के प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं यशोदा कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।

इस दौरान लक्ष्मी बाई, दौलत बाई, अनीता राठौर ,ममता , गायत्री, रानू सोलंकी ,नंदेश दीक्षित ,जतिन दीक्षित, नितेश सरोज, बृजेश कुमार ,शेखर, कुंदन सैनी, संगठन के महामंत्री ऋतुराज सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, अवधेश शर्मा, उपाध्यक्ष सीताराम, उपाध्यक्ष आत्माराम मेघवाल, नवीन, राजेंद्र सेन, भेरूलाल, यशोदा कर्मचारी राधा लालवानी, माया शर्मा, कमलेश शर्मा, उर्मिला सोडा, संतोष सैनी, क्षितिज बागड़ी , निक्की कुमार, टीकम चंद ,कन्हैया लाल मीणा ,रामराज सेन ,मनन कुमार ,लकी टॉक ,जतिन सैनी ,अजीत, जितेंद्र मेघवाल, बेबी नरवाल, शहाबुद्दीन गोरी ,दुर्गेश दाधीच, जैस्मीन कौर, प्रतीक विजय वर्गीय, लक्ष्मी गुर्जर, मंजू सेन ,रामगनी, अनीता शर्मा ,बृजेश ,शिवराज मीणा ,राजेंद्र कुमार बेरवा, शिवराज ,दीपक ,आर्य आकाश नाम ,मूली बाई ,ध्यानेश्वरी शर्मा ,सज्जन बाई, उपाध्यक्ष नितेश सरोजा और भी कहीं प्लेसमेंट कर्मचारी मौजूद रहे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत