विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ग्रामीणों ने दिखाया दमखम, ईवीएम से वोट कर सेल्फी के साथ लिया मतदान का संकल्प

-तेजाजी मेले में उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी व मतदान जागरूकता पर भव्य कार्यशाला का हुआ आयोजन, ढ़ाई हजार से अधिक लोगों ने सात घण्टे से लंबे चले मेगा आयोजनो में लिया भाग

गोठडा(बूंदी) 26 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान, गोठडा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती अंत्योदय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी द्वारा उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को श्रद्धा पूर्वक याद किया साथ ही सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय तेजाजी मेले के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में मेला-स्थल पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता पर भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें ढाई हजार से अधिक ग्रामीणों में सात घण्टे से लंबे चले विविध आयोजनो द्वारा मतदान हेतु अलख जगाई। आलम यह था कि मेला स्थल पर अल सुबह से ही विविध खेल स्पर्धाओं में भारी भीड़ के साथ महिला पुरुषों का उत्साह व जोश देखने लायक था।

कार्यक्रम के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण में वयोश्री एम्बेसेडर इतिहासकार डॉ. एस. एल. नागौरी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने की। हिंडोली के वयोश्री एम्बेसेडर गिरिराज जोशी, सरपंच राखी झँवर, ग्राम विकास अधिकारी हरपाल बैरवा व सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर झँवर बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।

पं.उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व सुमधुर गीत ‘जागो जागो रे मतदाता -भारत के भाग्य विधाता’ के साथ कुलदीपा योगी ने जनचेतनकारी समा बांधा । तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागौरी ने पं. उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद विचारधारा दी। उन्होंने समृद्ध राष्ट्र निर्माण में प्रजातंत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मतदान को प्रत्येक आयु वर्ग के योग्य मतदाता हेतु आवश्यक बताया। बुजुर्ग मतदाताओं से अपील करते हुए नागौरी ने इस अवसर पर कहा कि वह अपनी भूमिका के प्रति सजग हो व आवश्यक रूप से मतदान करें । असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में पं. दीनदयाल की राष्ट्र सर्वोपरिता विचारधारा को पुष्ट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शतप्रतिशत मतदान एक अहम कड़ी है। लोकभाषा में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए तिवारी ने आव्हान किया कि ‘आपण इज्जतदार छा, आपण सब न ही वोट देर आपणी इज्जत ओर बढ़ानी छः।’

कोषाध्यक्ष देवलाल सैनी, मुकेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किये व केम्पस एम्बेसेडर आतिश वर्मा ने भी सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक बुद्धिप्रकाश सैनी ने किया। युवा मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ ने आभार व्यक्त किया।

स्वीप टीम हिंडोली ने किया ईवीएम प्रदर्शन अतिथियों ने सराहा

अतिथियों ने स्वीप टीम हिंडोली के द्वारा लगाए गए जागरूकता स्टॉल का अवलोकन कर गतिविधियों का जायजा लिया। वयोश्री एम्बेसेडर डॉ नागौरी व गिरिराज जोशी के साथ जिला आइकॉन डॉ तिवारी ने ईवीएम द्वारा स्वयं मतदान किया व सम्भागी दिव्यांग मतदाता व उपस्थित महिलाओं से डमी वोटिंग करवाई। ‘आओ मतदान करें’ गतिविधि द्वारा स्वीप टीम हिंडोली के डॉ रणजीत खींची, रेहाना चिश्ती, किशन लाल कहार व प्रेम शंकर खटीक ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रायोगिक प्रदर्शन कर आमजन से आभासी मतदान करवाकर वोटिंग की पारदर्शी प्रक्रिया से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से रूबरू करवाया। वोटर जागरूकता सेल्फी पॉइंट, स्टिकर्स, पोस्टर्स आदि द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

ये रहे विजेता-उपविजेता

प्रतियोगिता संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग की रस्साकस्सी, वॉलीबॉल, गोला फेंक, योगासन, ट्रिपल जंप आदि खेल प्रति स्पर्धाओं में कुल 363 प्रतिभागियों एवं 28 टीमों ने भाग लेकर ग्रामीण खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। रस्साकस्सी पुरुष वर्ग में गोठडा ए प्रथम, गोठडा बी द्वितीय, महिला वर्ग में माताजी का बरडा प्रथम, गोठडा द्वितीय, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में बालाजी क्लब प्रथम, साँवरिया ग्रुप द्वितीय, गोला फेंक पुरुष वर्ग में रवि खटाना प्रथम, महावीर गवारिया द्वितीय, महिला वर्ग में लाड बाई प्रथम, मनीषा सैनी द्वितीय, योगासन बालक वर्ग में राकेश सैनी प्रथम, राधाकिशन सैनी द्वितीय, बालिका वर्ग में संतोष सैनी प्रथम, शीतल जांगिड द्वितीय, ट्रिपल जंप बालक वर्ग में अमन मीणा प्रथम, लोचन सैन द्वितीय रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत