सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी के लिए जिले से चार खिलाड़ियों का चयन

भरतपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की सीनियर महिला टीम बनाने हेतु आयोजित की जा रही सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले से चार महिला खिलाड़ी वसुंधरा सिंह, बबीता का टीम C में तथा पूनम का टीम D में और पूनम पराशर का टीम E में चयन हुआ है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि भरतपुर जिले के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक साथ चार महिला खिलाड़ियों का चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है तथा इसी प्रतियोगिता की परफॉर्मेंस के आधार पर राजस्थान की सीनियर महिला टीम बनाई जाएगी तथा इस चयन ट्रायल में लगभग पूरे राज्य से 1200 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था यह चैलेंजर ट्रॉफी 29 सितंबर से जयपुर में आयोजित होगी इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, एवं प्रतिभा शर्मा, नम्रता शर्मा तथा संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और राजेश शर्मा संयुक्त सचिव राकेश मित्तल व कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा सदस्य नाहर सिंह, वीनू ,राहुल लोहिया, त्रिलोकनाथ शर्मा,मंगल सिंह,देवेंद्र कालू तथा बरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि ने मेरे चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बधाई दी।

ये भी पढ़े : कल होगा बप्पा का विसर्जन – जाने गणेश पूजन और विसर्जन का शुभ मुहूर्त

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत