डीआरएम ने हिन्दी सप्ताह के समापन अवसर पर कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

कोटा 27 सितम्बर। मंडल रेल प्रबंधक कोटा की अध्यक्षता में दिनांक 27 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में हिंदी सप्ताह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मंडल राजभाषा के प्रयोग प्रसार में हमेशा से अग्रणी रहा है और गृह मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले 80 कर्मचारियों एवं स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता के 10 विजेता कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन तथा राजभाषा अधिकारी (प्रभारी) शशि प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत