बूंदी, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को सुख महल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथि मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा डीएफओ रामगढ़ अभ्यारण संजीव कुमार , सहायक कलेक्टर मोहित कुमार व बूंदी राजपरिवार के पूर्व सदस्य वंशवर्धन उपस्थित रहे। अथितियों का स्वागत पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी व संग्रहालय अधीक्षक जगदीश वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुखमहल परिसर में इंटेक के राजेन्द भारद्वाज , नंदप्रकाश शर्मा , ओमप्रकाश कुक्की , सर्वदमन शर्मा व स्कूल के बालको ने 70 पौधे आम, जामुन, गूलर, नीम आदि के लगाए गए।
लोक कलाकारों ने देख आई म्हारा बलमा बूंदी का दरवाजा में मण्ड रही मोरनी व तेजाजी गायन कची घोड़ी लोक न्रत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर आईएएस मोहित कुमार ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पृथ्वी को सहेजे ओर पौधा रोपण करे । मोहित कुमार ने सुखमहल से सम्बंधित इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि यहां का इतिहास गौरवशाली है इतिहास को सहेजते हुए बूंदी के पर्यटन को आगे बढ़ाए। डीएफओ संजीव कुमार ने कहा कि रामगढ़ विषधारी टागर रिजर्व के माध्यम से बूंदी में आने वाला समय पर्यटन का रहेगा डीएफओ ने कहा कि लोगो को अपनी विरासत व पर्यटन के प्रति जागरूक करे । कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत बूंदी के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जिनका जवाब देने वाले बालको को अथितियों द्वारा पर्यटन किट दिए।
इस दौरान अतिथियों व बालकों ने सुखमहल व संग्रहालय में लगी प्रतिमाओं व हथियारों को देखा व जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत मे मोहिन्दर डोरिया, पर्यटक सूचना अधिकारी, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अथितियों के द्वारा बालकों व उपस्थित जन को ग्लोबल लांच ऑफ ट्रेवल फॉर लाइफ प्रोग्राम के तहत जीवन के लिए यात्रा कार्यक्रम का वैश्विक शुभारम्भ की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार शर्मा ने किया अंत में पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरातत्व विभाग के अधीन चौरासी खम्भो की छतरी , सुखमहल व रानी जी की बावड़ी में प्रवेश निशुल्क होने से बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटकों ने देखा।
ये भी पढ़े : BJP सांसद को अनजान महिला फोन कर दे रही है धमकी कहा- पैसे चुकाओ, वरना ठीक नहीं होगा