-समर्थकों के द्वारा महिलाओं से मारपीट एवं बदतमीजी करने के मामले में अशोक लाहोटी एवं समर्थकों के खिलाफ परिवाद दर्ज
जयपुर, 26 सितंबर की शाम को विधायक अशोक लाहोटी के द्वारा वार्ड 70 में केमरों के उद्घाटन का कार्यक्रम किया जा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान वीर हनुमान मंदिर के बाहर जय श्री राम लिखे होने के ऊपर विधायक अशोक लाहोटी के समर्थकों के द्वारा उद्घाटन पट्टीका लगा दी गई । इस बात को लेकर स्थानीय जनता आक्रोशित होकर विधायक अशोक लाहोटी का विरोध करने लगी।
ऐसे में विधायक के समर्थक और जनता के आमने-सामने आने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वीर हनुमान सेवा समिति की अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा ने इस संबंध में मानसरोवर थाने में विधायक अशोक लाहोटी, पार्षद राम अवतार गुप्ता एवं अन्य के खिलाफ बिना परमिशन के पट्टीका लगाने एवं महिलाओं के साथ बदतमीजी एवं मारपीट करने कि शिकायत दर्ज कराई है। मानसरोवर थाना पुलिस ने इस संबंध में परिवाद दर्ज कर जांच चालू कर दी है।