श्री मनसा पीजी महाविद्यालय में समृद्धि 2023 का हुआ आयोजन

-महाविद्यालय की छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

-कार्यक्रम के दौरान निक्कू जांगिड़ को मिला मिस ब्यूटी का अवार्ड

उदयपुरवाटी l कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को समृद्धि 2023 का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान थे l जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी थाना प्रभारी सुरेश सिंह शेखावत, जैतपुर सरपंच पवन कुमार वर्मा , GNS स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह शेखावत , विद्युत विभाग के मनोज कुमार वर्मा , टैगोर फाउंडेशन स्कूल के डायरेक्टर शैतान सिंह टांक थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर भावना शर्मा ने कीl

अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l महाविद्यालय प्रबंधन सुशील बिजारणिया ने अतिथियों का स्वागत किया l महाविद्यालय निदेशक डॉक्टर ज्योत्सना सिखवाल के द्वारा नवागंतुक छात्राओं वअतिथियों का सम्मान किया गया l महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीl महाविद्यालय विज्ञान संकाय प्रथम वर्ष की छात्रा निकू जांगिड़ को मिस ब्यूटी का अवार्ड मिलाl

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सुरेश जाखड़ द्वारा किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय पवन कुमार वर्मा , विकास सैनी ,राकेश सैनी ,महेंद्र सैनी ,बुधराम गुर्जर ,प्यारेलाल ओलखा, जेपी माहिच, राकेश स्वामी ,धीरज जांगिड़, प्रियंका चौधरी ,सुमन सैनी, सरिता सैनी ,कविता सैनी, सुशीला सर्वा, बद्री प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहेl

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत