राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने धनेश्वर में अभाव अभियोग सुने और क्षेत्र की समस्याएं जानी

बूंदी 28 सितंबर। बूंदी विधानसभा के ग्राम धनेश्वर मे मनसापूर्ण बालाजी महिला मंडल के बीच राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने पहुँचकर उनके अभाव अभियोग सुने और क्षेत्र की समस्याएं जानी और उनका निराकरण करने का भरोसा दिया। इससे पूर्व महिला मंडल ने भरत शर्मा का साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके पश्चात धनेश्वर के टॉकीज मोहल्ले में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों की बैठक ली, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भरत शर्मा का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। भरत शर्मा ने लोगों से आव्हान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, बूंदी विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार जिताए, ताकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस बन सके।

युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान सोनू सुवालका, मनोज पारेता, पुखराज पारेता, हेमंत प्रजापत, सत्यनारायण मीणा, किशनगोपाल बेरवा, गजराज मोहिल, शिवशंकर, वेदराज, अमन, विशाल, दीपक, योगेश, महेश, जूजीलाल, महावीर बैरवा, अनिल, रोहित, कान्हा,संजय, लाडला, रामदेव, हंसराज, दिनेश, सोनू, मोनू, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला संगठक सत्यनारायण सैनी, दीपक पंचोली, मनीष तिवारी, शिवप्रकाश सिंह कानावत, चेतन पंचोली, बंटी पंचोली, आदि सहित सैंकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत