शाहपुरा न्यूज – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब के परिसर मे दिनांक 14-9-23 से 29-9-2023 तक आयोजित हिन्दी पखवाडा में कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे भांकरी निवासी हर्षवर्धन शर्मा ने कविता पठन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर हर्षवर्धन को प्रतिक चिन्ह एवं एक हजार रुपये की नगद राशी देकर सम्मानित किया। भांकरी निवासी हर्षवर्धन एवं यशवर्धन दोनों भाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल विश्वविद्यालय पटियाला से एमएससी के विद्यार्थी है।
ये भी पढ़े : तालाब में नहाते वक्त पैर फिसलने से किशोर की डूब कर मौत, गहराई के कारण मदद को नहीं उतरा कोई
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 134