भरतपुर, आरपीएससी स्कूली व्याख्याता की राजनीति विज्ञान परीक्षा में 91 रैंक पाकर चयन होने वाले मोहल्ला गोपालगढ़ निवासी शुभम मुद्गल का उनके निवास पर जाकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में माला, पटका, शाल व भरतपुर के आराध्य देव बांके बिहारी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उनके पिता ठेकेदार कामेश्वर प्रसाद शर्मा व माता विभा शर्मा एवं ताऊजी सुरेश चंद मुद्गल व ताई जी कमला शर्मा का भी माला, दुपट्टा और शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। शुभम मुद्गल ने अपने चयन होने का श्रेय गुरुजनों एवम अपने परिवार जनों को दिया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय में पदस्थापित आईएएस सत्यदेव शर्मा ने अपना आशीर्वाद देते हुए शुभम मुद्गल को शुभकामनाएं प्रेषित की।
आदि उपस्थित सभी सदस्यों ने शुभम् मुद्गल के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का सुरेश चंद मुद्गल एवं शुभम् मुद्गल के पिता ठेकेदार कामेश्वर प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।