Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

25000 रुपये सट्टा राशि सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार

बारां 4 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक बारा राजकुमार चौधरी द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध हथियार तस्करी, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा के निर्देशानुसार कल्याण सिंह उ0नि० थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद के नेतृत्व में गठित टीम ने कस्बा छीपाबड़ौद में जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानो से कुल जुआ राशि 25000 रुपये सहित 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किये गये।

नाम मुलजिम-

1. रामस्वरुप पुत्र प्रेमचंद उम्र 55 साल निवासी थाने के पीछे छीपाबडोद

2. ओमप्रकाश पुत्र गोपाल वैष्णव उम्र 48 साल निवासी पचकुई थाना छीपाबडोद

3. ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल उम्र 45 साल जाति कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला

4. नितीन उर्फ गोलू पुत्र पुरुषोत्तम चोरसिया उम्र 22 साल निवासी थाने के पीछे छीपाबडोद

5. महेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रताप जाति गुर्जर उम्र 51 साल निवासी थाने के सामने छीपाबडौद

6. रविन्द्र पुत्र केलाश चन्द जाति कुशवाह उम्र 29 साल निवासी थाने के सामने छीपाबडौद

7. आदिल खान पुत्र नसीम जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सत्ती मोहल्ला छीपाबडीद

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत