कोटा 6 अक्टूबर। पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने ग्राम नोताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र में पूर्ण हो चुके करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधायक रामनारायण मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोताडा मालियान में तीन नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया साथ ही संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि जाति के आधार पर जो नेता राजनीति करता है वह मानवता से खिलवाड़ करता है मानवता ही इंसान की सबसे बड़ी जाति है विधानसभा क्षेत्र में सड़क,पेयजल,शिक्षा,स्वास्थ्य,नहर सुदृढीकरण के सबसे ज्यादा कार्य हुए हैं. विधायक ने आगामी चुनाव में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने की बात कही.
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास –
-सिंचित क्षेत्र विभाग द्वारा हनोतिया डिस्ट्रीब्यूटर से बड़ोद सब ब्रांच तक लाइनिंग कार्य स्वीकृत राशि 24.11 करोड़
-किशनगंज डिस्ट्रीब्यूटर से बड़ोद सब ब्रांच तक लाइनिंग कार्य स्वीकृत राशि 31 करोड़
-टाकरवाड़ा से बड़ोद सड़क मार्ग स्वीकृत राशि 3.6 करोड़
-संपर्क सड़क नौताडा पर सीसी मय नाली निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 1 करोड़ 30 लाख
-नौतड़ा कैनाल से कब्रिस्तान तक सीसी रोड़ स्वीकृत राशि 40 लाख
-बमबोलिया रावतान से धनसुरी तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 75 लाख
-सुल्तानपुर डाक बंगले से नापाहेड़ा तक सड़क मार्ग स्वीकृत राशि 2 करोड़
-सुल्तानपुर कृषि फार्म से भौरा रोड तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 1करोड़ 60 लाख
-बगावदा से ख्यावदा तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत राशि एक करोड़ 70 लाख
-अधिशासी अभियंता कार्यालय सुल्तानपुर के नवीन भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 1 करोड़ 60 लाख सहित 75 लाख रुपए के लगभग राशि के कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया
ये रहे मौजूद
पूर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान,ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत मीणा,वरिष्ठ कांग्रेसी गजानंद मीणा जियाहेड़ी,यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश बांवता,नगर पालिका वाइस चेयरमैन अब्दुल रऊफ,नरेंद्र दाधीच,बबलू शर्मा किशोरपुरा,अजहरुद्दीन खान,बलराम बेरवा,सरपंच चंपाबाई बेरवा,नगर अध्यक्ष सुरेंद्र पहाड़िया,महेंद्र गुर्जर पूर्व डायरेक्टर,बालूराम मेघवाल पूर्व सरपंच,शेख अखलाक,शेख इरशाद, सीएडी अधीक्षण अभियंता महावीर सामरिया, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता लक्ष्मीनारायण मीणा,बिजली विभाग सहायक अभियंता सतपाल मीणा,सुल्तानपुर थानाअधिकारी संजय मीणा,तहसीलदार राजेश जैन सहित अनेक ग्रामवासी व अधिकारी गण मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : खेल खेल में बक्से में बंद हो गए बहन भाई, दम घुटने से दोनो की मौत